What is Computer In Hindi

||  कंप्यूटर क्या है हिंदी में 

                आज विश्व के लगभग सभी क्षेत्रों में Computer का इस्तेमाल होने लगा है कुछ वर्षों पहले हम Computer के बारे में जानते तक नहीं थे लेकिन आज यही Computer हमारे जीवन में पूरी तरह से घुस चुका है या घुसने वाला है Computer का उपयोग हर क्षेत्र में हो रहा है जैसे स्कूल कॉलेज दफ्तर हॉस्पिटल रेलवे बस आदि अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको Computer के बारे में जरूर पता होना चाहिए Computer के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉक को अन तक पढ़े 


कंप्यूटर किसे कहते हैं | What is a computer in Hindi

         Computer शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के Compute से हुई है जिसका अर्थ है गणना (Calculation) करना Computer एक ऐसा लेक्टोनिक यंत्र है जो यूजर्स द्वारा दिए गए Input डाटा को प्रोग्राम द्वारा Process करके उसका रिजल्ट यानी Output दिखाता है आसान भाषा में कहें तो Computer मनुष्य द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करता है

कंप्यूटर काम कैसे करता है | How does the computer work in Hindi

        आपने Computer को हर जगह देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह Computer  काम कैसे करता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं Computer काम कैसे करता है Computer मुख्य रूप से तीन काम करता है यूजर्स द्वारा डाटा लेना जिसे Input कहते हैं Input डाटा को प्रोसेस करना जिसे Process कहते हैं आखिर में इस डाटा को रिजल्ट के रूप में यूजर्स को दिखाना जिसे Output कहते हैं 


        कंप्यूटर हमारी भाषा में काम नहीं करता है यह 0 और 1 में काम करता है जिसे कंप्यूटर लैंग्वेज कहते हैं यूजर्स द्वारा दिए गए Input डाटा में कुछ भी हो सकता है जैसे Audio, Video, Text, Picture आदि फिर Computer प्रोसेस करता है और आखिर में Computer स्क्रीन द्वारा इसका रिजल्ट दिखाता है और आप चाहे तो इस रिजल्ट को स्टोरेज में सेव भी कर सकते हैं जिसे आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकें

कंप्यूटर के जनक कौन हैं | Father of computer in Hindi

        मॉडर्न Computer के जनक Charles Babbage उसको कहा जाता है इन्होंने ही सबसे पहले सन 1837 में पहला Mechanical Computer को बनाया था जिसे उन्होंने Analytical Engine नाम दिया था और आज भी हम इसे इसी नाम से जानते हैं इसमें डाटा Insert करने के लिए Punch Card का इस्तेमाल किया जाता था

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है | Full Form of computer in Hindi

वैसे तो Computer की कोई फुल फॉर्म नहीं है लेकिन फिर भी इसका एक काल्पनिक फुल फॉर्म है और वो  यह है :

  • C = Commonly
  • O = Operating
  • M = Machine
  • P = Particularly
  • U = Used
  • T = Technical
  • E = Educational
  • R = Research

कंप्यूटर की विशेषताएं | Computer features in Hindi

गति (Speed) : Computer की पहली और सबसे बड़ी विशेषता है इसकी गति जहां हमें छोटी-छोटी गणनाएं करने में बहुत ज्यादा समय लगता है वही Computer बड़ी से बड़ी गणना भी कुछ ही सेकंड में बल्कि सेकेंड से भी कम समय में कर सकता है वर्तमान में कंप्यूटर नैनो सेकंड में गणना कर सकता है Computer के प्रोसेसर की स्पीड को हर्ट्ज़ (Hz) में मापते हैं

सटीकता (Accuracy) : Computer की गणनाएं एकदम सटीक होती हैं Computer की गणना में कोई भी त्रुटि नहीं होती है अगर कभी कभी गणना के दौरान कोई गलती पाई जाती है तो वह डाटा य प्रोग्राम की मानवीय गलती हो सकती है अगर डाटा और प्रोग्राम सही है तो Computer रिजल्ट भी ठीक ही देगा कभी-कभी कंप्यूटर में वायरस आ जाता है जिसके कारण गणना में त्रुटि आ सकती है

स्फूर्ति (Energy) : हम जब कोई काम करते हैं तो हम थोड़ी ही देर में थक जाते हैं और एक ही काम को बार बार करने से बोर भी हो जाते हैं लेकिन Computer को ना कभी थकान होती है ना कभी बोरियत महसूस होती है वह हर बार अपना कार्य समान क्षमता से कर सकता है 

भंडारता (Storage) : Computer देखने में भले ही छोटे देखते हैं लेकिन यह असल में अपने अंदर बहुत ज्यादा डाटा Store कर सकते हैं और Store किए हुए डाटा को आप  कभी भी देख या इस्तेमाल कर सकते हैं 

गोपनीयता (Privacy) : आजकल हमारे लिए सबसे जरूरी है जो है वह है गोपनीयता ऐसे में आप पासवर्ड  के जरिए अपने कंप्यूटर को Lock कर सकते हैं जिसे सिर्फ पासवर्ड जानने वाला व्यक्ति ही आपके डाटा को तेज किया बदल सकता है