Friends ! आपने Internet का इस्तेमाल तो किया ही होगा ? आजकल हर जगह Internet का इस्तेमाल होने लगा है अगर आप यह Post पढ़ रहे हैं तो भी आप Internet का इस्तेमाल कर रहे हैं हम अपना ज्यादातर वक्त Internet पर सर्फिंग करते हुए बिताते हैं तो आइए जानते हैं इस इंटरनेट से जुड़ी 7 Very Useful Website in Hind के बारे में।
The Internet Map | internet-map.net
यह वेबसाइट Google Map की तरह ही कार्य करती हैं जिस तरह Google Map हमें दुनिया भर की जगहों को दिखाता है उसी तरह Internet Map हमें इंटरनेट की दुनिया की सारी वेबसाइट को एक ही page पर दिखा देता है जो गोलों के रुप में हमें दिखाई देती है जो गोला जितना बड़ा होगा उस वेबसाइट की Rank भी उतनी ही बड़ी होगी और गोले पर Click करने पर आपको उसकी Global Rank और Country Rank का भी पता चल जाएगा।
Internet Archive | archive.org
अगर आपको Books पढ़ना पसंद है और आप Internet से Books डाउनलोड करते रहते हैं या फिर आपको Movies देखना पसंद है तो यह वेबसाइट आपके लिए है Friends आप इस वेबसाइट से Videos डाउनलोड कर सकते हो Audios डाउनलोड कर सकते हो आप कई तरह की Books डाउनलोड कर सकते हो Apps डाउनलोड कर सकते हो और भी बहुत कुछ डाउनलोड कर सकते हो यूं कहो तो कि यह एक डिजिटल लाइब्रेरी है।
Duolingo | duolingo.com
अगर आपको अलग-अलग भाषाएं सीखना पसंद है अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हैं या फिर कोई भी भाषा जैसे Japanese, Italian, Russian, Chinese, Spanish Turkish, Greek आदि सीखना चाहते हैं तो आप duolingo.com से एकदम फ्री में सीख सकते हैं और आप इसका ऐप डाउनलोड करके भी सीख सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में। आप इस Website पर जरूर Visit करें।
Account Killer | accountkiller.com
इस वेबसाइट का जैसा नाम है वैसा काम है यह वेबसाइट आपके सोशल मीडिया अकाउंट को kill यानी Delete करती है अगर आप अपने किसी अकाउंट को Kill (I mean) Delete करना चाहते हैं तो उसके Rules बड़े पेचीदा होते हैं लेकिन आप इस वेबसाइट के जरिए बड़ी ही आसानी से अपना अकाउंट Delete कर सकते हैं।
WeTransfer | wetransfer.com
हम आमतौर पर अगर किसी को कोई Mail भेजते हैं तो gmail का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हम gmail द्वारा 25 MB से ज्यादा की mail नहीं भेज सकते हैं तो ऐसे में हमारी मदद करता है WeTansfer इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी Email पर 2 GB तक की फाइल भेज सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।
Essay Typer | essaytyper.com
आप इस वेबसाइट के नाम से ही समझ गए होंगे कि यह किस काम में आती है जी हां यह Website एक Unique Essay लिखने का काम करती है बस आप इस वेबसाइट पर अपने Essay का Topic टाइप करो और Enter Press करो फिर आप अपने कीबोर्ड की कोई भी Random बटन Press करें और आपका ऐसे लिखना स्टार्ट हो जाएगा।
PDF to Word | pdftoword.com
आपके पास कोई PDF है और आपको उसमें कोई Changing करनी है तो आप कैसे करेंगे ? आप डायरेक्ट PDF में तो Changing नहीं कर सकते ऐसे में आपके काम आएगी यह वेबसाइट जो आपके PDF को बड़ी ही आसानी से Word में Convert कर सकती है इतना ही नहीं यह वेबसाइट आपकी PDF को Excel और PowerPoint में भी बदल सकती है जिससे आप बड़ी आसानी से अपनी PDF में कोई भी Changing कर सकते हैं।
तो ये थीं Internet की दुनिया की 7 Useful Websites in Hindi हमें आशा है कि ये Post आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको पसंद आई तो Comment & Share जरूर करें। धन्यवाद !
0 Comments